अंतरिक्ष में मानव मिशन के लिए तैयार होने वाले रॉकेट का आज भारत ने सफल टेस्ट किया. ये सबसे भारी रॉकेट है, जिसके जरिए भारत अब अंतरिक्ष में इंसान भेजने के भी अपने सपने को पूरा कर सकता है. इसरो ने आज अंतरिक्ष के बाहुबली को जन्म दिया है. देखिए शुद्ध देसी जीएसएलवी मार्क-3 का पूरा विश्लेषण.