बिहार में छह दिन बाद भी सांप्रदायिक हिंसा की आग ठंडी नहीं पड़ी है. नवादा में घर फूंके दिए गए, दुकानें जला दी गईं. समस्तीपुर में भी अमन-चैन पटरी पर नहीं लौट पाई है. बिहार में दंगा का दायरा लंबा खिंच रहा है और ये बेहद चिंता की बात है. खबरदार में देखिए दंगाग्रस्त बिहार की ग्राउंड रिपोर्ट.