इस खबर ने सभी को चौंका दिया है. आखिर पाकिस्तान को अचानक मानवता का दौरा कैसे पड़ गया. उस पाकिस्तान को इंसानियत कैसे याद आ गई. जिस पाकिस्तान ने क्रूरता के साथ भारत के नागरिक कुलभूषण जाधव को पिछले 20 महीने से पकड़ रखा है. आज अचानक पाकिस्तान ये ऑफर दिया है कि वो कुलभूषण जाधव को उनकी पत्नी से मिलाने के लिए तैयार है.डेढ़ साल में भारत बार बार पाकिस्तान से कहता रहा कि कुलभूषण जाधव से भारतीय अधिकारियों को मिलने दिया जाए. पाकिस्तान नहीं माना. इंटरनेशनल कोर्ट तक भारत को जाना पड़ा. क्योंकि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को फांसी देने पर उतारू था. भारत ने बार बार ये कहा कि कम से कम जाधव के परिवार को तो उनसे मिलने दिया जाए. कम से कम जाधव के परिवार को वीज़ा दिया जाए, ताकि उनके परिवारवालों को ये तो तसल्ली हो कि कुलभूषण जाधव को अभी तक कुछ नहीं हुआ है. लेकिन बार बार पाकिस्तान इससे मना करता रहा. आज अचानक पाकिस्तान को इस केस में इंसानियत की याद आई है. तो इसकी वजह क्या है. ये जानना बहुत ज़रूरी है. देखें यह स्पेशल रिपोर्ट... साथ ही जानें पद्मावती से जुड़े विवाद और ट्रंप के चीन के दौरे के बारे में