कुछ दिन पहले ही फेसबुक के डेटा लीक को लेकर पूरी दुनिया में बड़ा हंगामा हुआ था. फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को माफी भी मांगनी पड़ी क्योंकि फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले पांच करोड़ यूजर का डेटा चोरी छुपे किसी थर्ड पार्टी को दे दिया गया. जिसने इस डेटा का कई चुनावों के नतीजे बदलने की क्षमता रखने वाला इस्तेमाल किया. चुनाव प्रभावित करने की बात आई तो भारत में भी इसके खतरे देखे गए और इसमें बीजेपी व कांग्रेस के बीच बड़ी राजनीतिक लड़ाई हुई. इसी लड़ाई का दूसरा राउंड उन ऐप को लेकर शुरू हुआ है, जिनमें से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक ऐप है और दूसरा कांग्रेस का आधिकारिक ऐप है.