चीन ने डोकलाम को लेकर क्या-क्या नहीं किया, लेकिन 71 दिन बाद चीन की अकड़ की जगह अक्ल ठिकाने लगी है. डोकलाम पर बात से ही बात बनी है. ये भारत ने चीन को समझा दिया है. 'खबरदार' में विश्लेषण चीन पर भारत की सबसे बड़ी कूटनीतिक जीत की, जिसमें भारत ने बता दिया कि वो भी बिना गोली चलाए जीतना जानता है.