पिछले तीन दिनों से हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी को हीरो बनाकर कश्मीर को हिंसा की आग में झोंकने की बड़ी साजिश की गई, जिसकी स्क्रिप्ट सीधे तौर पर पाकिस्तान, वहां के पालतू आतंकवादियों हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन और कश्मीर में बैठे पाकिस्तान के एजेंटों ने तैयार की है.
khabardaar episode of 11th july 2016 on jammu kashmir violence burhan wani and pakistan pmo statement