देश के प्रधानमंत्री की सांस खतरे में है. यूं तो उस खतरे ने पूरी दिल्ली को अपनी गिरफ्त में ले रखा है लेकिन ये उम्मीद की जा रही थी कि कम से कम प्रधानमंत्री निवास के आसपास का इलाका उस बड़े खतरे से अछूता रहेगा. आपको हैरानी होगी कि 7 आरसीआर के इलाके में भी वो खतरा उतना ही बड़ा है. दिल्ली के प्रदूषण से हो जाएं खबरदार.
khabardaar episode of 22nd december 2015 on delhi pollution and pm modi house