वहां बर्फ की कम से कम 10 फीट मोटी चादर है. वहां तापमान शून्य से 20 डिग्री नीचे है. वहां ठंड ऐसी है की हड्डियां कांप जाएं, लेकिन इतना सब कुछ होते हुए भी हमारे जवान मुस्तैद हैं, ताकि कोई आतंकी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए सरहद पार से घुसपैठ ना कर सके.
khabardaar episode of 23rd january 2016 on military alert LOC republic day and delhi police