वो महीना था फरवरी का. संसद का बजट सत्र चल रहा था और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टी पर थे. सत्र शुरू होने के करीब एक हफ्ते पहले से ही वो नजर नहीं आ रहे थे और विरोधी लगातार सवाल खड़े कर रहे थे. खबरें आ रही थीं कि राहुल छुट्टी मनाने विदेश गए हैं, लेकिन कहां गए हैं और कब आएंगे इस बारे में कांग्रेस खुलकर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं थी.