ऑपरेशन ब्लैकमनी में अब बेनामी प्रॉपर्टी का नंबर है, जिसके बारे में प्रधानमंत्री नोटबंदी के बाद से बार-बार चेतावनी दे रहे हैं. क्या ऑपरेशन ब्लैकमनी के पार्ट 2 का पहला टारगेट मिल गया है? ये सवाल इसलिए उठा है क्योंकि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई आनंद कुमार के मामले में उन बिल्डर्स के खिलाफ आयकर विभाग का नोटिस गया है, जिनसे कथित तौर पर आनंद कुमार का कनेक्शन रहा है.
khabardaar episode of 26th dec 2016 on pm modi benami property warning