मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अखिलेश की चुनावी रणनीति में पलीता लगाने की कोशिश की है. मुलायम कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर पूरी तरह बिफरे और साफ-साफ कह दिया कि वो चुनाव प्रचार नहीं करेंगे.यूपी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक साथ मीडिया के सामने आए और एक-दूसरे की तारीफें की. 'खबरदार' में पेश है राहुल-अखिलेश के नए रिश्ते का राजनीतिक विश्लेषण. विश्लेषण उस सियासत का भी होगा, जिसने राहुल गांधी को मायावती की तारीफ करने पर मजबूर किया.
khabardaar episode of 29th jan 2017 on Mulayam Singh Yadav will not participate in election campaign for SP-Congress alliance