बजट वाले दिन यानी एक फरवरी से एटीएम से एकसाथ 24 हजार रुपए निकाल सकते हैं. इस बार का बजट खास इसलिए भी है क्योंकि पहली बार रेल बजट को आम बजट का हिस्सा बनाया गया है और पहली बार 1 फरवरी को बजट पेश हो रहा है.नोटबंदी की तकलीफों की कड़वाहट के बाद जनता को मुंह मीठा होने का इंतजार है लेकिन बजट पर चुनाव आयोग की भी नजर है और विपक्ष तो पहले से ही राजनैतिक चीखें निकाल रहा है कि बजट के माध्यम से सरकार वोटरों को प्रभावित कर सकती है.
khabardaar episode of 30th jan 2017 on budget demonetisation finance minister