राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती, दुनिया अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर पर मनाती है. लेकिन ये दुनिया के लिए बड़ा दुर्भाग्य है कि अहिंसा के महान विचारों को याद करने वाले इस दिन के ठीक पहले अमेरिका में हिंसा की ऐसी सनक दिखी, जिसमें अमेरिका का सबसे रंगीन शहर लहूलुहान हो गया. सवाल यही है कि इस हिंसक सनक को हम सब कब हरा पाएंगे?