scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: गुजरात वाली लड़ाई...संसद में आई

खबरदार: गुजरात वाली लड़ाई...संसद में आई

पिछले चौबीस घंटे से सबसे बड़ी चर्चा यही है कि गुजरात कौन जीत रहा है. अगले दो दिन भी यही होने वाला है. सबको सोमवार का इंतज़ार है. जब गुजरात के निर्णायक चुनाव में जनता का फैसला सामने आएगा. फिलहाल जो सभी एक्जिट पोल कह रहे हैं. उसमें बीजेपी के लिए जीत का अनुमान है. एक्ज़िट पोल्स के अनुमानों में हारी कांग्रेस को आज दूसरी हार भी मिली है. जिसका विश्लेषण हम आगे करेंगे, लेकिन ख़बरदार में सबसे पहले बात उस राजनीति की, जिसमें वोटिंग खत्म हो जाने के बाद भी गुजरात की चुनावी गर्मी ने ब्रेक नहीं लिया है. आज से संसद सत्र शुरू हुआ तो दिल्ली की सर्दी में गुजरात की चुनावी गर्मी ने भी घुसपैठ कर दी. किस तरह से आज संसद के अंदर हंगामा हुआ, सबसे पहले बात उसी की. देखें यह रिपोर्ट....

Advertisement
Advertisement