scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदारः आतंकियों की नहीं, अब सबूतों की गिनती करो!

खबरदारः आतंकियों की नहीं, अब सबूतों की गिनती करो!

आज सबसे पहले उन सबूतों की बात जो कभी आतंकियों की गिनती को लेकर, तो कभी बालाकोट एयर स्ट्राइक पर ही संदेह करके मांगे जा रहे हैं. इन सबूतों की बात इसीलिए क्योंकि पाकिस्तान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद खुद को और खुद के आतंकियों को बचाने के लिए जिस झूठ को फैलाने की कोशिश की, उस झूठ ने हमारे यहां की राजनीति के एक हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसमें भारतीय वायुसेना के पराक्रम की वो बात पीछे छूट गई, जो 1971 के बाद पहला ऐसा मौका था, जब पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर भारतीय वायुसेना ने मारा. देखिए खबरदार का पूरा वीडियो.

Indian Air Force gave a befitting reply to the Pulwama terrorist attack by entering Pakistan, but opposition parties asking for proof of air strike. Pakistan tried to spread the lie to protect themselves and their own terrorists after the Balakot Air Strike. That lie also griped a part of indian politics. 12 Mirage 2000 jets took part in the operation and dropped 1,000-kg laser-guided bombs to terrorist terror camps in Balakot. This was the first time since 1971 that the IAF entered into Pakistani territory and attacked on Jaish-e-Mohammed terror camp. For more detail, watch the full video of khabardaar.

Advertisement
Advertisement