scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदारः कोलकाता में 2 साल में 2 बड़े पुल हादसे

खबरदारः कोलकाता में 2 साल में 2 बड़े पुल हादसे

दो साल पहले की बात है...आपको याद होगा...जब कोलकाता के बड़ा बाज़ार में विवेकानंद फ्लाईओवर गिरा था. 27 लोगों की मौत हुई थी और करीब 80 लोग घायल हुए थे. दो साल बहुत लंबा वक्त नहीं होता कि ऐसा हादसा याद ना रहे....ना ही 2 साल इतने कम होते हैं कि किसी हादसे के बाद भी कोई सबक न लिया जा सके, लेकिन हमारे शहरों का सिस्टम ऐसा कर ले, तो फिर वो हादसे ही क्यों हों, जो हादसे बार-बार हो जाते हैं. एक बार फिर कोलकाता में एक फ्लाईओवर का हिस्सा गिर गया है. देखिए खबरदार....One more Bridge collapses in 2 years in KolkataA portion of the crucial Majerhat bridge on Diamond Harbour Road in Kolkata collapsed this afternoon. Two years before Kolkata's Vivekananda Road flyover collapsed. This is the second bridge accident in just two years. Watch Whole video of Khabardaar....

A portion of the crucial Majerhat bridge on Diamond Harbour Road in Kolkata collapsed this afternoon. Two years before Kolkata's Vivekananda Road flyover collapsed. This is the second bridge accident in just two years. Watch Whole video of Khabardaar....

Advertisement
Advertisement