संसद में राफेल डील पर हो रही बहस के तहत सीतारमण ने आज जवाब दिया लेकिन राफेल मामले पर जो कुछ बताया गया और जो कुछ पूछा भी गया उसमें नयापन कुछ नहीं. हां- डील पर आर-पार की लड़ाई है, दोनों ओर के तेवर आज और जोरदार थे. कुल मिलाकर हम ये कह दें कि 2019 के चुनाव के पहले राफेल द ग्रेट तमाशा बन गया है तो कोई बड़ी बात नहीं. इसीलिए आज हम संसद में कही गई बातों का विश्लेषण इसी के मद्देनजर कर रहे हैं. सबसे पहले सुनिए कि रक्षा मंत्री ने किस तरह राफेल डील को 2019 का एक तरह का गेमचेंजर बताया तो राहुल को इस जवाब में ड्रामा कैसे दिखा?
Defence Minister Nirmala Sitharaman on Friday took on the Congress party and its chief Rahul Gandhi. She answered every questions raised by the Congress president. Apart from this, she also demolished all the accusations of the Congress party. In her counter on Day 3 of the debate of the Rafale deal in the Lok Sabha, Sitharaman explained how the Bharatiya Janata Party (BJP) led National Democratic Alliance (NDA) stitched the deal with the Dassault Aviation and why the contract was given to Reliance Defence of Anil Ambani.