scorecardresearch
 
Advertisement

मोसुल: बांग्लादेश से आया मुस्लिम बताकर बच पाया था एक भारतीय

मोसुल: बांग्लादेश से आया मुस्लिम बताकर बच पाया था एक भारतीय

जिस बात का डर पिछले चार साल से हर भारतीय के मन में बैठा था, वो आज सच साबित हो गया है. इराक के मोसुल में पिछले चार साल से लापता 39 भारतीय अब इस दुनिया में नहीं है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज संसद से पूरे देश को ये दुखद समाचार दिया है, जिसे सुनकर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. सुषमा स्वराज ने आज मोसुल में लापता 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि की. साल 2014 में इराक के मोसुल शहर में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने 40 भारतीयों का अपहरण किया था. इनमें से एक व्यक्ति खुद को बांग्लादेश से आया मुस्लिम बता कर बच निकला था. बाकी के 39 भारतीयों को आईएसआईएस ने बदूश ले जा कर मार डाला था. भारत सरकार के अलावा मोसुल में अगर किसी ने 39 भारतीयों की तलाशी का सबसे बड़ा अभियान चलाया था तो वो आजतक था. देखें पूरी र‍िपोर्ट...

Advertisement
Advertisement