क्या चुनावों में इस्तेमाल होने वाली हमारी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम इतनी दोषपूर्ण है कि इसके जरिए चुनाव जीता जा सकता है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि एसपी-बीएसपी कह रही है कि यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के पीछे जनादेश नहीं ईवीएम है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पंजाब विधानसभा चुनाव में हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं. 'खबरदार' में पेश है ईवीएम मशीन पर लगाए जा रहे संगीन आरोपों के सच की पड़ताल.