क्या अयोध्या केस के फाइनल फैसले में अब ज़्यादा देर नहीं लगेगी? क्या ये मामला एक बार फिर चुनावी राजनीति का फोकस बन जाएगा? वो भी तब जब 2019 के चुनाव में ज्यादा से ज़्यादा 7-8 महीने ही रह गए हैं. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले से राम मंदिर की सुनवाई के रास्ते की एक बड़ी रुकावट को दूर कर दिया है. देखिए खबरदार का पूरा वीडियो......
The SC declined to refer its 1994 judgment. Now the way for hearing Ayodhya title dispute cleared.