प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे के बीच बुधवार दोपहर में मीटिंग हुई है. इसमें दोनों देशों के बीच आर्थिक मामलों से लेकर आतंकवाद तक हर बड़े मुद्दे पर द्विपक्षीय बातचीत हुई है. एक बड़ा सवाल ये भी था कि क्या इस बातचीत में उन लोगों का मुद्दा भी उठाया जाएगा, जो भारत से आर्थिक फ्रॉड करके ब्रिटेन भाग गए हैं....और जिन्हें देश वापस लाने की कोशिश में भारत लगा है. मोदी और टेरीजा मे की मीटिंग में विजय माल्या और ललित मोदी का मुद्दा भी उठा. श्वेता सिंह के साथ देखिए खास कार्यक्रम खबरदार.....