70वें भारतीय सेना दिवस के खास मौके को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए भारतीय सेना ने इस दिन को पाकिस्तान का गम दिवस बना दिया है. दिल्ली में आयोजित भारतीय सेना की परेड में भारतीय सेना के शौर्य को सलामी दी गई. वहीं कश्मीर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को 13 मुंहतोड़ तोहफे भेजे हैं. जिनमें से छह सिविल ड्रेस वाले पाकिस्तानी सैनिक यानी आतंकवादी हैं और सात वर्दीधारी आतंकवादी यानी पाकिस्तानी सेना के रेजर्स हैं. खबरदार में देखिए भारत के सेना दिवस और पाकिस्तान के गम दिवस का संयुक्त विश्लेषण.