डोकलाम पर चीन के साथ तनातनी से सबक लेते हुए भारत नॉर्थ ईस्ट में अपनी सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत करने में जुट हुआ है. भारतीय सेना ने लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक के इलाकों के दर्रों पर 17 टनल बनाने की मांग की है, जिसमें से नौ टनल के काम को प्राथमिकता पूरा करने को कहा गया है.इसके चलते अब भारत सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा के नजदीक तक पहुंचने के लिए सुरंग का काम जल्द पूरा करने की योजना बना ली है. सीमा सड़क संगठन (BRO) को इसका काम भी सौंपा जा चुका है.