scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: पाक को ना आतंकी बचा पाएंगे, ना एटम बम!

खबरदार: पाक को ना आतंकी बचा पाएंगे, ना एटम बम!

हम आपको पाकिस्तान के पापों के उस इंटरनेशनल गवाह से मिलवाएंगे. जो 11 साल का छोटा बच्चा है, लेकिन उसने पाकिस्तान के आतंक को अपनी आंखों से देखा है. जिस आतंक ने उसके माता पिता को छीन लिया था लेकिन उससे पहले बात पाकिस्तान के उस डर की, जिसमें अब ना आतंकी उसे बचा पाएंगे, ना वो एटम बम जिनको दिखाकर वो ये कहता रहा है कि कुछ भी होता तो वो एटम बम चला देगा.

Advertisement
Advertisement