scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में आतंक की फंडिंग का पर्दाफाश!

कश्मीर में आतंक की फंडिंग का पर्दाफाश!

'इंडिया टुडे' की विशेष जांच टीम ने स्टिंग कर कश्मीर में पत्थरबाजों की फंडिंग का पर्दाफाश किया है. स्टिंग में सामने आया कि घाटी में दशहत फैलाने के लिए सरहद पार बैठे लोग यहां पैसा मुहैया कराते हैं. पहली बार दशहत के इस कबूलनामे को कैमरे में कैद किया गया है. स्टिंग में खुलासा हुआ कि पाकिस्तान की ओर से 400 करोड़ रुपए की बड़ी रकम घाटी में एक शहर से दूसरे शहर में आग फैलाने के लिए झोंकी जा चुकी है. साथ ही इनके नापाक एजेंडे में भारतीय झंडों को जलाना भी शामिल है. भारत में जेकेएलएफ और हुर्रिरत के लोग इस नापाक साजिश में शामिल हैं.  

Advertisement
Advertisement