डेंगू ने पूरी दिल्ली को दहशत में धकेल रखा है. डेंगू की गिरफ्त में तड़पती दिल्ली को फिलहाल निजात मिलती नजर नहीं आ रही है. डेंगू से हुई मौत का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है. जबकि 24 घंटे के भीतर डेंगू के 281 नए मामले आने से खौफ और बढ़ गया है.