विजय माल्या को भारत लाने के केस में 18 अप्रैल को बड़ा अपडेट हुआ. माल्या को प्रत्यर्पण के केस में अरेस्ट किया गया, लेकिन कुछ घंटे में कोर्ट से बेल भी मिल गई. ब्रिटेन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस की प्रत्यर्पण ब्रांच ने विजय माल्या को अरेस्ट किया. पुलिस की आधिकारिक प्रेस रिलीज में माल्या को प्रत्यर्पण वॉरन्ट पर अरेस्ट करने की बात बताई गई.इसमें बताया गया कि 61 साल के माल्या को फ्रॉड के आरोपों में भारतीय एजेंसियों की तरफ से अरेस्ट किया गया. माल्या को अरेस्ट करके लंदन पुलिस स्टेशन लाया गया, जिसके बाद उन्हें वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी के बाद विजय माल्या को कुछ घंटे में जमानत मिल गई.