2019 के चुनावी संग्राम का शोर तेज होता जा रहा है. दो दिनों तक लंदन में डेरा जमाए राहुल गांधी दमदार तरीके से देश के मुद्दे उठा रहे थे. मुद्दे ही नहीं उठा रहे थे बीजेपी को आने वाले चुनावों में घेरने की रणनीति भी बता रहे थे. इधर, देश में राहुल गांधी के बयानों पर बवाल मचा था. उनकी सोच-समझ पर सवाल उठाए जा रहे थे. उनकी रणनीति पर तंज कसा जा रहा था. इन सबके बीच पीएम मोदी ने देश से मन की बात की. उन्होंने खास तौर पर तीन तलाक, संसद के मानसून सत्र और अटल जी को दी गई श्रद्धांजलि पर बात की.