राफेल डील पर मचे घमासान के बीच फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने खुलासा किया है कि राफेल सौदे के लिए भारत सरकार ने अनिल अंबानी की रिलायंस का नाम प्रस्तावित किया था और Dassault Aviation के पास रिलायंस के साथ करार करने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था. फ्रांस की एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ओलांद ने ये खुलासा किया है.
Former French President Francois Hollande has reportedly claimed that the Indian government had proposed the name of Anil Ambani's Reliance Defence for the Rafale deal with the French government.