जब भविष्य के लिए एक बड़ी समस्या सामने दिख रही हो तो क्या आंख कान बंद कर लेने से समस्या गायब हो जाएगी. खासकर वो समस्याजो आने वाले दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा पर संकट की आहट हो. आज ज़्यादातर नेता सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को कोस रहे हैं कि उन्होंने उत्तर पूर्व में बांग्लादेशियों की घुसपैठ को लेकर राजनैतिक बयान क्यों दिया. असम की एक पार्टी का नाम लिया जिसके बारे में ये कहा जाता है कि उसका गठन असम में घुसपैठियों को निकालने की मुहिम के बीच एक वर्ग में बनी आशंकाओं के बीच किया गया था.