आज भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि 20 साल में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री ना सिर्फ दावोस में हैं, बल्कि दावोस से वो की प्वाइंट्स दिए जिसे दुनिया ने नोट किया होगा. ये दावोस में वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम का मंच है जहां बिज़नेस, पॉलिटिक्स, आर्ट, अकैडमिक्स, सिविल सोसाइटी के दुनिया भर से 3 हज़ार से ज़्यादा वर्ल्ड लीडर्स इकट्ठा हुए और जिसकी शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री की स्पीच और दुनिया के लिए भारत के मंत्र सुनने से हुई है. 52 मिनट की स्पीच में कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने 20 साल में बदले न्यू इंडिया और प्राचीन ब्रांड इंडिया की इंटरनेशनल मार्केटिंग की.