पाकिस्तान के आतंकी मंसूबों को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने 9 मई को नौशेरा में 10 पाकिस्तानी पोस्टों को तबाह किया, तो वहीं 20-21 मई को नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दिया. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सेना ने एक 30 सेकंड का वीडियो जारी किया, जिसमें 10 पाकिस्तानी चौकियों को तबाह होते दिखाया गया है. सेना की इस कार्रवाई में एक पाकिस्तानी कमांडो भी मारा गया है.भारत ने नौशेरा सेक्टर में LoC पर पाकिस्तानी पोस्टों को 105 एमएम रीकॉयलेस गनों और 105 एमएम लाइट फिल्ड गनों से फायरिंग के जरिए तबाह कर दिया. सूत्रों ने 'आज तक' को बताया कि भारतीय सेना के इस ऑपरेशन ना सिर्फ पाक चौकियां तबाह हुईं, बल्कि फायरिंग के दौरान पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विसेज ग्रुप का एक कमांडो भी मारा गया.