scorecardresearch
 
Advertisement

गणतंत्र दिवस पर 18 साल की 'मानव बम' से बाल-बाल बचा कश्मीर!

गणतंत्र दिवस पर 18 साल की 'मानव बम' से बाल-बाल बचा कश्मीर!

गणतंत्र के इस जश्न के बीच उनको याद रखना ज़रूरी है जो दिन रात एक करके इस जश्न और ऐसे मौकों के ऊपर मंडराते खतरे को ढूंढ निकालते हैं. इसी जश्न के बीच कश्मीर से एक बड़ी ख़बर आई है. जिसमें एक संदिग्ध मानव बम से कश्मीर बाल बाल बचा है. ये हम सभी को अलर्ट कर देने वाली ख़बर है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिसे पकड़ा है वो 18 साल की एक लड़की है. जिसके बारे में संदेह है कि वो मानव बम बनकर कश्मीर में गणतंत्र दिवस के जश्न पर बड़ा हमला करने वाली थी.

Advertisement
Advertisement