यूपी निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी को 29 सीटें मिलीं. यूपी के लोकल इलेक्शन पर खुशी का इजहार करते करते असदुद्दीन ओवैसी देश की राजनीति में गहराई तक उतर गए. देश की सियासत में ट्रेंड कर रहे हॉट टॉपिक्स पर अपने विचारों का बखान करते गए. ओवैसी जी ने अपनी जीत का कम और कांग्रेस की हार का ज्यादा बखान किया.