scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में पत्थरबाजों के लिए हमदर्दी दिखाने की होड़!

कश्मीर में पत्थरबाजों के लिए हमदर्दी दिखाने की होड़!

ऐसा लगता है कि आजकल कश्मीर के नेता पत्थरबाज़ों को दुख में दुबले हुए जा रहे हैं. महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला में होड़ लगी है कि कौन पत्थरबाज़ों का कितना बड़ा हिमायती है. महबूबा मुफ्ती ने शोपियां केस में सेना के अफसर और जवानों पर एफआईआर करवा दी तो उमर अब्दुल्ला को एफआईआर से चैन नहीं है. वो एसआईटी जांच की मांग करके पत्थरबाज़ों से प्यार दिखाने में महबूबा मुफ्ती से आगे दिखना चाहते हैं. खबरदार में देखिए कश्मीर के नेताओं के असल सियासी कैरेक्टर का विश्लेषण.

Advertisement
Advertisement