scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: खूनी नक्सलियों से हमदर्दी नहीं, बेदर्दी जरूरी!

खबरदार: खूनी नक्सलियों से हमदर्दी नहीं, बेदर्दी जरूरी!

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में दो जवानों समेत एक मीडियाकर्मी की शहादत हो गई. इनमें एक एएसआई और एक सहायक आरक्षक शामिल हैं. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव इस घटना की जानकारी देते हुए भावुक हो गए. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि उनके जवान ने बहादुरी से नक्सलियों का सामना किया, अगर ऐसा ना होता तो दो और मीडियाकर्मियों को नुकसान पहुंच सकता था.

Two police personnel and a Doordarshan (DD) news cameraman were killed in a Naxal ambush in poll-bound Chhattisgarh Dantewada district on Tuesday. Those killed were identified as Sub Inspector Rudra Pratap, Assistant Constable Mangalu and DD News cameraman Achyutanand Sahu from Delhi.

Advertisement
Advertisement