दिल्ली के ख्याला से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात की कहानी आई है, जिसमें लड़की के परिवार वाले ने एक लड़के का गला काटकर मोहब्बत की निशानी को काटने की कोशिश की. आप इसे हॉरर किलिंग कहेंगे, ऑनर किलिंग कहे या लव जेहाद कह लें. नाम चाहे जो दे दीजिए लेकिन हकीकत में ये एक सोच है जो दूसरे मजहब से मोहब्बत को पाप समझकर खत्म करने पर तुल जाती है. खबरदार में देखिए खाप वाली खूनी सोच का विश्लेषण.