scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: ऑपरेशन कश्मीरी बादाम, जिसके जरि‍ए कश्मीर में लगाई जाती है हिंसा की आग

खबरदार: ऑपरेशन कश्मीरी बादाम, जिसके जरि‍ए कश्मीर में लगाई जाती है हिंसा की आग

खबरदार में सबसे पहले वो खुलासा, जो आजतक की विशेष जांच टीम ने अपनी पड़ताल से किया है और जो खुलासा देश की जांच एजेंसियों को सकते में डाल देगा. कश्मीर में कहने के लिए सब ठप है, लेकिन उस नेटवर्क पर कोई रोकथाम नहीं है, जिसके जरिए कश्मीर में पैसा भेजा जाता है और जिस पैसे के बारे में एनआईए खुद पिछले दो साल से ये कहती रही है कि इसी पैसे के दम पर कश्मीर में हिंसा की आग लगती है. ऑपरेशन कश्मीरी बादाम के तहत ये बड़ा खुलासा करेंगे. इसके अलावा आपको बताएंगे कि कैसे कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंट बनकर काम करने वाले अलगाववादियों के लिए. पाकिस्तान ने पेमेंट प्लान बना रखा था. यासीन मलिक की सैलरी. कैसे हाफिज़ सईद के आतंकी अकाउंट से आती थी. ये भी आपको देखना चाहिए.

Advertisement
Advertisement