2019 के महाजनादेश का विश्लेषण अब तक किया जा रहा है और दूसरी तरफ इस बात पर भी बहुत चर्चा हो रही है कि आखिर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम कैसी होगी. उनके मंत्रिमंडल में कौन कौन होंगे. आज दिल्ली में उनकी कई मीटिंग हुई हैं, जिसमें बताया गया कि मुख्य तौर पर मुद्दा कैबिनेट के गठन को लेकर है. जिसमें सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मोदी कैबिनेट में एंट्री होगी या नहीं? अगर अमित शाह मंत्रिमंडल में शामिल हुए तो फिर उनका मंत्रालय कौन सा होगा? अगर अमित शाह मंत्रिमंडल में शामिल होते है तो फिर बीजेपी का नया अध्यक्ष किसे बनाया जाएगा? जानने के लिए देखें वीडियो.
After analysing the massive mandate of Lok Sabha election, now we will analyze how will the Modi cabinet look in the 2019. PM Modi attended various meetings on tuesday and agenda was regarding the formation of cabinet. The question arises, Will BJP President Amit Shah to be the part of cabinet. If Amit Shah will be included in the cabinet then, who will be the next President of BJP. Watch video to know more.