क्या सोमनाथ भारती गिरफ्तार हो सकते हैं? क्या आम आदमी पार्टी सोमनाथ भारती का बच निकलना मुश्किल हो गया है? दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें, तो हां. सोमनाथ भारती पर शिकंजा कस चुका है. दिल्ली पुलिस ने दिए संकेत कि एफआईआर दर्ज होने के बाद हो सकती है उनकी गिरफ्तारी. सोमनाथ के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप हैं और उनकी पत्नी की मेडिकल जांच करवाई जा रही है.
khabardar: AAP MLA somnath bharti will be arrested after FIR in domestic violence case claims sources