आज हम आपको ऑपरेशन बालाकोट से जुड़े वो सर्टिफाइड सबूत दिखाएंगे. जो ये साबित कर देंगे कि बालाकोट में आतंक की मांद पर हुई भारत की एयरस्ट्राइक में जैश के तीन सौ से ज्यादा आतंकवादी मरकर खाक हो गये, क्योंकि बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर एयर स्ट्राइक के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसियों की वो बारीक जानकारियां थीं. जो खुफिया एजेंसियों ने भारतीय वायुसेना के साथ साझा की थीं. खुफिया एजेंसियों ने बालाकोट में जैश के अड्डे की तस्वीरों के साथ साथ पूरा नक्शा तैयार किया था. इतना ही नहीं भारत की खुफिया एजेंसियों ने बालाकोट में जैश के टेरर कैंप में मौजूद आतंकवादियों की सटीक संख्या से लेकर जैश के ट्रेनर्स के नाम तक जुटा लिये थे. बालाकोट में जैश के अड्डे पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि कैंप को जैश कई सालों पहले खाली कर चुका था और जब 26 फरवरी को बालाकोट में एयर स्ट्राइक हुई .तब वो खाली था लेकिन अब हम आपको बालाकोट एयर स्ट्राइक का जो सच दिखाएंगे. उससे ये साबित हो जाएगा कि एयर स्ट्राइक के वक्त बालाकोट का जैश कैंप आतंकवादियों से पूरी तरह गुलजार था.
Today we will show you those certified evidence related to Operation Balakot. Which will prove that over three hundred terrorists of Jaish killed in the airstrike of India. Intelligence agencies shared information with the IAF.Not only this, India intelligence agencies had gathered from the exact number of militants present in Jaish Terror camp in Balakot to the names of the trainers of Jaish.