जब से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नए साल पर पाकिस्तान के लिए धमकियों का नया खाता खोला. तब से ये कहा जा रहा है कि शायद इन धमकियों का पाकिस्तान पर कुछ असर पड़े, शायद वो आतंकवादियों को पालना पोसना बंद कर दे. लेकिन जिस देश ने 15 साल से दुनिया के इकलौते सुपरपावर देश को बेवकूफ बना रखा हो, वो देश इतनी आसानी से सुधर जाएगा ये कभी सोचना भी मत. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.