scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: आतंकवाद पर पाकिस्तान साइलेंट, ट्रंप वॉयलेंट!

खबरदार: आतंकवाद पर पाकिस्तान साइलेंट, ट्रंप वॉयलेंट!

अमेरिका से दोस्ती में पाकिस्तान ने बरसों से खूब डॉलर कमाए, लेकिन दुश्मनी में क्या गंवाने वाला है ये पाकिस्तान को अच्छी तरह से पता है. इसलिए डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बाद पाकिस्तान ने थोड़ी उछलकूद की, लेकिन अब चुपचाप बैठ गया है. ये इंतजार कर रहा है कि किसी तरह से ये धमकियों वाला वक्त कट जाए और पुराना दोस्त अमेरिका जिस तरह से हाथ धोकर पीछे पड़ा है. उससे किसी तरह से बच जाया जाए. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement