पाकिस्तान की उस खिसियाहट का विश्लेषण करेंगे जो अमेरिकी खैरात की खेप बंद होने से खंभा नोचने में लगा है. अमेरिका ने पाकिस्तान को मदद की टोकरी ना भेजने का फैसला कर पाकिस्तान को उस हालत में पहुंचा दिया है जहां एक ओर कुआं तो दूसरी ओर खाई है. हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों को दूध पिला-पिलाकर पाकिस्तान ने इतना मोटा-ताजा बना दिया है कि अब वो बेलगाम हो रहे हैं. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.