scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: 'चाइनीज क्लब' में अकेला 'डटकर' खड़ा भारत!

खबरदार: 'चाइनीज क्लब' में अकेला 'डटकर' खड़ा भारत!

अमेरिका से रणनीतिक टक्कर के लिए चीन अपने शंघाई सहयोग संगठन वाले क्लब को पावर देने में जुटा है, जिसमें वो पहली बार मेंबर के तौर पर भारत को भी लेकर आया लेकिन चीन को ये भी पता चल गया कि वो भले ही इसके जरिए अमेरिका से लड़ने की रणनीतिक ताकत हासिल करने में लगा हो, लेकिन भारत जिस मुद्दे को लेकर चीन का विरोध करता रहा है उस मुद्दे को भारत किनारे नहीं लगने देगा. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement