खबरदार में सबसे पहले बात महाराष्ट्र की महाभारत की, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी की तरफ से अब शिवसेना वाला चैप्टर खत्म हो चुका है. ऐसे में सवाल ये कि क्या अमित शाह आज यही कंफर्म करने के लिए कैमरे के सामने आए? 21 दिन से महाराष्ट्र को लेकर जो सियासी महाभारत चल रहा है, उसमें पहली बार अमित शाह ने जवाब दिया है. उन्होंने जवाब राष्ट्रपति शासन लगाने पर उठे सवालों पर भी दिया और उद्धव ठाकरे की उस बात पर भी दिया, जिसमें शिवसेना यही कहते हुए बीजेपी से अलग हुई कि ढाई साल के सीएम पद वाली बात चुनाव से पहले ही हो चुकी थी.