scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: शाह का कश्मीर ब्लूप्रिंट, समस्या के पीछ नेहरू पर दे गए 'हिंट'

खबरदार: शाह का कश्मीर ब्लूप्रिंट, समस्या के पीछ नेहरू पर दे गए 'हिंट'

गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह ने आज सरकार के मिशन कश्मीर का ब्लूप्रिंट पेश किया है और इसमें उनका कश्मीर वाला माइंडगेम भी साफ़ नज़र आता है. लोकसभा में आज असली हंगामा मचा जवाहर लाल नेहरू की कश्मीर पॉलिसी को लेकर. अमित शाह ने लोकसभा के अंदर कश्मीर समस्या के लिए नेहरू को निशाने पर लिया तो कांग्रेस आगबबूला हो गई. कांग्रेस ने अमित शाह की लोकसभा की स्पीच के दौरान ज़बरदस्त हंगामा किया लेकिन अमित शाह ने अपने ज़ुबानी हमलों की धार तेज़ ही रखी और टुकड़े-टुकड़े गैंग के टुकड़े टुकड़े कर दिए.

During the speech of Amit Shah in Lok Sabha to extend President rule in Jammu and Kashmir. It was the first legislative proposal moved by Union Home Minister Amit Shah in Parliament. But it turned out to be the moment of shouting and cross-shouting from treasury and Opposition benches as Amit Shah blamed Pandit Jawaharlal Nehru for political problems and terrorism in Jammu and Kashmir.

Advertisement
Advertisement