कोरोना की मार ऐसी है कि कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कोरोना पॉजिटिव होना इसी का सबूत है. अमित शाह जो खुद कोरोना के खिलाफ भारत की जंग की रणनीति बनाने में जुटे रहे हैं, उन्हें कोरोना होना इस बीमारी की गंभीरता को दिखा रहा है. अमित शाह आज शाम से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली AIIMS की टीम मेदांता अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर सकती है. AIIMS के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के लिए मेदांता अस्पताल जा सकते हैं. देखिए खबरदार में पूरी रिपोर्ट.