scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: आतंकी मन्नान वानी के समर्थकों से डरा AMU?

खबरदार: आतंकी मन्नान वानी के समर्थकों से डरा AMU?

हमारी यूनिवर्सिटीज के कैंपस में देशविरोधी सोच रखने वालों को कुछ भी करने और कहने की आजादी मिलती रहे और हम इसे बैठकर ना सिर्फ देखते रहे. बल्कि ऐसे तत्वों के सामने सरेंडर कर दें. तो फिर हमें आतंकवाद की सोच से लड़ने की कसमें खानी छोड़ देनी चाहिए. आतंकी मन्नान वानी के हमदर्दों के सामने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने जिस तरह से सरेंडर किया है और उनके निलंबन को रद्द किया गया, आज खबरदार में उसी का विश्लेषण करेंगे. देखें- ये पूरा वीडियो.

Face off between AMU and Kashmiri students has ended as veracity rovoked suspension of 3 students

Advertisement
Advertisement