खबरदार में आज हम एक साथ दो बड़ी खबरों का विश्लेषण करेंगे. एक खबर में मोदी-मोदी की गूंज है और दूसरी खबर में मंदी-मंदी का अलार्म है, जिसको आज सरकार ने सुन लिया है और उससे निपटने के उपायों का ब्लूप्रिंट भी जारी किया है. एक तरफ पेरिस में मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे और इन नारों से गूंजते हॉल में पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर रहे थे. जबकि दूसरी तस्वीर में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश में आर्थिक मंदी के हालात पर देश को संबोधित कर रही थीं और मंदी से निपटने के लिए उठाए गए कदमों से देश को अवगत करवा रही थीं. खबरदार में देखिए पूरा विश्लेषण.
Today in Khabardar we will analyze two news altogether. There is the resonance of Modi-Modi in one news while on the other side there is the alarm of recession. Government today presented its blue print to fight with recession. Watch detailed analysis in Khabardar.